सीधी में फिर पलट गई बिना परमिट की बस

सीधी। जिले की सड़कों मे बिना परमिट के दौड़ रहे वाहनों पर अंकुश नही लग पा रहा है। बीते सप्ताह अमिलिया थाना के कोदौरा पहाड़ से गिरी बस के शिकार हुए लोगो की अर्थी की आंच अभी कम नही हुई थी कि गुरूवार की सुबह सीधी से सतना जा रही परिहार ट्रैवल्स की बिना परमिट और बिना नंबर वाली बस रामपुर नैकिन थाना के अगडाल गांव के पास पलट गई। बस मे सवार आधा दर्जन से ज्यादा मुसाफिरों को चोटे आई है। जिनमे चार की हालत गंम्भीर बनी हुई है। 

बताया गया है की अगडाल मोड़ में सुबह लगभग 9:50 बजे सीधी से सतना की ओर जा रही  परिहार ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 0478 सड़क किनारे नाली मे जा गिरी। जहां पालतू पशु चर रहे थे। बस के चपेट मे गाय आ गई है जो स्थलपर ही मर गई है। घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया है। घटना बस के अचानक स्टेयरिंग फैल हो जाने के कारण घटित होना बताया गया है। बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार शुरू हो गई एवं स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

बिना नंबर प्लेट यह बस सीधी से सतना जा रही थी। जिसमे आगे पीछे नम्बर नही था। बस कहा की है ये पता लगाना मुश्किल हो गया था। जिससे बस का नंबर ढूंढने में पुलिस को काफी मशक्कत करने के बाद गाड़ी के अंदर डिग्गी में रखे डॉक्यूमेंट में मिला। बस सतना जिले के गांव बगहा निवासी शिवेंद्र सिंह की बताई गई है। घायलों में बस कंडक्टर शिवेंद्र सिंह परिहार उम्र 25 वर्ष निवासी रघुनाथपुर, मल्लू कोल पिता मोहनलाल कोल 50 निवासी तिवारिगवां,लक्ष्मी कोल पति मल्लू कोल 48 निवासी तिवारिगवां, सज्जन सिंह पिता मुन्नालाल सिंह 32 बर्ष निवासी अमरपुर को गंम्भीर अवस्था मे भर्ती किया गया है। बस के पलटते ही बस ड्राईवर संजू सिंह निवासी कोदईडांड ने फरार हो गये। यह तो संयोग था की बस समतल स्थल की नाली मे पलटी तो दर्जन भर ही घायल हुए है कही यह बस छुहिया घाटी मे पलटती तो बड़ी घटना हो सकती थी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !