भारत में इंदिरा आवास योजना बदं, पीएमएवाई शुरू

नई दिल्ली। कई सारी योजनाओं के नाम बदलकर फिर से लांच करने वाली मोदी सरकार ने इंदिरा आवास योजना को भी बंद कर दिया है। अब इसके स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की जाएगी। पहले इस योजना का नाम संघ विचारधार वाले किसी नेता पर रखने की योजना थी परंतु विवाद के चलते इसे प्रधानमंत्री आवास योजना नाम दे दिया गया। यह अगले महीने जारी होगी। 

सूत्रों के मुताबिक, अगले साल एक अप्रैल से इंदिरा आवास योजना, पीएमएवाई में सम्मिलित हो जाएगी। नई योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 2019 तक एक करोड़ घर बनाने का है। बहरहाल, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने योजना का नाम बदलने का कोई कारण नहीं बताया। आईएवाई के तहत सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष (2015-16) के अंत तक 38 लाख घर बनाने का लक्ष्य तय किया था जिसमें से दस लाख मकान तैयार हो गए हैं।

योजना का नाम बदल दिए जाने के बाद पीएम मोदी द्वारा किया गया 'सबके लिए आवास' का वादा भी पूरा कर लिया जाएगा। पीएमएवाई के तहत बनने वाले आवासों को भी उसी घोषणा का हिस्सा मान लिया जाएगा। इस तरह आंकड़ों में बढ़त मिलेगी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !