यात्री बस परमिटों की मारामारी खत्म, हर आवेदन पर परमिट जारी होगा

इंदौर। मप्र में यात्री बस परमिट की मारामारी अब खत्म हो गई है। परिवहन विभाग ने अब हर आवेदन पर परमिट जारी करने का फैसला किया है। फिर चाहे 2 बसों की टाइमिंग एक ही क्यों ना हो। व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए दावे-आपत्ति भी ऑनलाइन किए जाएंगे।

आरटीओ डॉ. एमपी सिंह ने आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्यालय से आदेश में कहा गया है कि नई व्यवस्था से सबसे अधिक फायदा यात्रियों को होगा। सभी आवेदनों पर परमिट देने से एक ही समय में कई बसें मिलेंगी। यात्री सुविधानुसार अच्छी बस का चुनाव कर सकेंगे।

ये होगी नई व्यवस्था
कोई भी बस संचालक किसी भी समय के लिए परमिट आवेदन कर सकेगा। उदाहरण के लिए सुबह 10 बजे की खंडवा रूट पर पहले से एक बस चल रही है तो अब दूसरा संचालक भी उस समय के लिए आवेदन कर सकेगा। पहले से चल रही बस का संचालक समय को लेकर आपत्ति नहीं ले सकेगा। अगर नई बस का संचालक ब्लैक लिस्टेड है और बस फर्जी दस्तावेज पर रजिस्टर्ड है तो तकनीकी आधार पर आपत्ति ली जा सकेगी। इसके आधार पर परमिट नहीं देने का निर्णय लिया जा सकेगा।

पहले यह थी प्रक्रिया
इससे पहले बस ऑपरेटरों को परमिट लेने के पहले परिवहन विभाग से समयसूची लेना पड़ती थी। इसके बाद खाली समय में परमिट के लिए आवेदन देना पड़ता था। फिर दावे-आपत्ति बुलाई जाती थी। कई बार उस समय के आगे पीछे चलने वाली बसों के संचालक उस पर आपत्ति लेते थे। फिर मामले को आरटीए में रखा जाता था। इसके बाद आवेदन पर परमिट देने अथवा नहीं देने पर निर्णय होता था। कई बार बड़े बस संचालक छोटे बस संचालकों को परेशान करने के लिए उनकी बसों के ढाई से पांच मिनट पहले का परमिट ले लेते थे। इससे विवाद होते थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!