समस्याओं से जूझ रहे ग्वालियर के रहवासी सुनील शर्मा के साथ सड़कों पर उतरे

Bhopal Samachar
ग्वालियर। शुक्रवार को जेसी मिल मजदूरों के भुगतान, बिजली बिलों में आंकलित खपत लगाकर हो रही लूट-खसोट, शहर की टूटी सड़कें, जर्जर सड़कों के कारण हो रही दुर्घटनाओं, नलों में पीने के पानी में सीवर युक्त पानी, चौक पडे़ नाले व चेम्बर, घरेलू कामकाजी, मजदूरी कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेशंन चालू कराने, बिगड़ती स्वास्थय सेवाएॅ, युवा वर्ग में बढ रही नशाखोरी व अन्य समस्याओं को लेकर शहर जिला कॉग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में हजारों लोग पैदल मार्च में शामिल होकर व जगह जगह भीड़ के रूप में एकत्रित होकर अपना समर्थन दिया। 

सुनील शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘शहर में तीन कैबिनेट मंत्री, भाजपा का महापौर, कई विधायक होने के बाद भी जेसी मिल मजदूरों का भुगतान नही हो पा रहा है। जेसी मिल मजदूरों के बिजली के बिल माफ किये जाएं और उनके गरीबी रेखा कार्ड बनवाये जायें। बिजली के बिलो में आंकलित खपत लगाकर ईमानदार उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है। इस वर्ष तीन बार बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की गई है। बिजली कम रेट में आ रही है उसे महंगे दामो में उपभोक्ताओं को प्रदाय की जा रही है। शहर में सड़कों की हालत अत्यंत खराब है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। नाले और सीवर चौक पड़े है जिससे घरों में सीवर युक्त पीने का पानी आ रहा है जिससे गंभीर बीमारिया फैल रही है। घरेलू कामकाजी महिला, मजदूरी कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि को बन्द कर दिया गया है जिन्हें पुनः चालू किया जाए। स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बहुत ही दयनीय है। अस्पतालों में मरीजो को मूलभूत सुविधाएं आक्सीजन, हवा आदि भी उपलब्ध नही हैं। 

कमलाराजा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एक ही बेड पर तीन-तीन बच्चों का ईलाज किया जा रहा है। जेएएच हॉस्पिटल में मरीजों का जमीन पर इलाज किया जा रहा है। मरीज के गरीब अटेन्डरों के साथ डाक्टरों द्वारा अभद्रता की जाती हैं। भाजपा सरकार ग्वालियर में जनता की समस्याओं का हल करने में नाकाम है। ऐसी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। ‘‘शर्मा ने कहा कि ’’आज हमने पैदल मार्च निकालकर व गॉधीजी की प्रतिमा के सामने मौन रखकर चेतावनी देते है कि जनसमस्याएं हल करो वर्ना कुर्सी छोड़ों।

पैदल मार्च में शहर जिलाध्यक्ष डॉ. दर्शन सिंह एड्वाकेट, पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर पूर्व अध्यक्ष कमलेश कौरव अशोक शर्मा, सरपंच सुरेन्द्र शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष संजय यादव महिला अध्यक्ष कमलेश कौरव, प्रेमसिंह कुशवाह, सुरेन्द्र सिंह चच्चू, हमीद खॉ उस्मानी, जे.एफ. जाफरी, कुन्तल चौधरी मोहन राजपूत पार्षद राजू भदौरिया पार्षद माटू यादव, विकास जैन कल्लू दीक्षित पार्षद केशव मॉझी राहुल राय, शीतल अग्रवाल पंकज तोमर धर्मेन्द्र तोमर अरविंद शर्मा भूरे सिंह तोमर रनसिंह तोमर अशोक तरेटिया बंटी पाली मनीष शर्मा धर्मेन्द्र वर्मा आदि हजारों की संख्या में कॉग्रेसजन एवं नागरिक उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!