आजम खां ने अमिताभ बच्चन की पत्नी को नाचने वाली बताया

रामपुर। अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने रामपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने तो नाचने वाली तक को सांसद बना दिया। उन्होंने बिना नाम लिये फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पास सन्त भी खड़ा होगा, सूफी भी खड़ा होगा, ... भी खड़ा होगा, ... भी खड़ी होगी, अरे हमने तो नाचने वाली तक को एमपी बना दिया।

वहीं उन्होंने कहा कि चुटकी भर आरएसएस के लोग गुजरात तो कर सकते हैं, मुजफ्फरनगर तो कर सकते हैं, दादरी तो कर सकते हैं, लेकिन मोहब्बत का पैगाम नहीं दे सकते, ये हमारा जिगरा है कि हमारे पास वक़्त न होने के बावजूद हम सारा काम छोड़ कर लखनऊ से रामपुर आये एक आरएसएस कार्यकर्ता की बीबी से राखी बंधवाने के लिए।

आजम ने कहा कि इन्कलाब के फैसले चन्द लोगों ने लिए हैं, अगर किसी को हिन्दुस्तान में देखना है कि नया हिन्दुस्तान कहां बन रहा है, जो पाकिस्तान से भी अपनी ताकत का पंजा लड़ा सकता हैं, उसका नाम है जौहर यूनिवर्सिटी, यहां से हर हिन्दुस्तानी आग में तपी हुई तलवार बन कर निकलेगा, एक ऐसा फौजी निकलेगा, जो सरहदों पर हारेगा नहीं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!