
पाक सेना ने एक बयान में बताया कि ‘कोर कमांडर्स कांफ्रेंस’ रावलपिंडी में हुई और इसकी अध्यक्षता जनरल शरीफ ने की। इसमें बाहरी और आंतरिक सुरक्षा हालात तथा सेना की संचालनात्मक (ऑपरेशनल) तैयारियों की समीक्षा की गई।
भारत द्वारा ‘शत्रुतापूर्ण बयान’ जारी करने पर गौर करते हुए जनरल शरीफ ने कहा, ‘हम पूरी तरह से अवगत हैं और क्षेत्र में हुई हालिया घटनाओं और पाकिस्तान की सुरक्षा पर उनके प्रभाव को करीब से देख रहे हैं।’ उन्होंने सेना की संचालनात्मक तैयारियों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के सशस्त्र बल प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष खतरों के समूचे परिदृश्य में जवाब देने को पूरी तरह से तैयार है।’
जनरल शरीफ ने बैठक के दौरान कहा पाकिस्तान के सशस्त्र बल ने हमारे जीवंत राष्ट्र की सभी चुनौतियों पर जीत हासिल की है और भविष्य में भी पाकिस्तान की अखंडता एवं संप्रभुता के खिलाफ किसी मंसूबे को नाकाम किया जाएगा।