
अपने तीन दिवसीय बस्ती दौरे पर आए अशोक कुमार का दर्द उस समय छलका, जब वे संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बातों ही बातों में अशोक कुमार ने कहा कि आजकल डीएम बनने के लिए 70 लाख रुपए लगते हैं। मेरे पास कुछ नहीं था, इसलिए मुझे डीएम नहीं बनाया गया और मैं कमिश्नर बनना नहीं चाहता हूं।
बताते चलें कि शासन ने अशोक कुमार को बस्ती जनपद का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वह तीन दिवसीय दौरे पर बस्ती आए हुए हैं। अपने इस दौरे पर वो सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील और जवाबदेह रवैया अख्तियार करें ताकि आम जनता को बेवजह परेशान न होना पड़े। बैठक के बाद अशोक कुमार ने पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले पर पत्रकारों से बात की। शासन ने अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया है।