
अपनी फेसबुक वॉल पर उन्होंने लिखा है-'कश्मीर में शहीद हुए हमारे 17 वी जवान और वे हजारों निर्दोष जो आज तक कश्मीर में मारे गए, उनका खून नेहरू-गांधी के सिर है। जिनकी अदूरदर्शी आत्मघाती नीतियों के कारण कश्मीर आज भी एक समस्या बना हुआ है। मैं अपने देश के वीर सपूतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मोदीजी की सरकार में उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।'
बता दें कि उरी अटैक में पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान सरकार की संलिप्तता के आरोप लग रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बलूचिस्तान का मुद्दा उठाने के कारण बौखलाए नवाज शरीफ की सहमति से यह हमला हुआ है। पाकिस्तान ने इस तरह भारत को धमकी दी है कि 'भारत बलूच मामले में आगे ना बढ़े।'