दिल्ली एयरपोर्ट पर शंकराचार्य से बदसलूकी

भोपाल। दिल्ली एयरपोर्ट पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के साथ सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। स्वयं शंकराचार्य ने यह आरोप लगाया है। शंकराचार्य एवं उनके अनुयायी सुरक्षाकर्मियों की इस हरकत से काफी नाराज हैं। 

स्वामीजी के मीडिया प्रभारी ब्रह्मचारी रामानंद के अनुसार, रविवार को स्वामी स्वरूपानंद एयर इंडिया के विमान (संख्या AI-833) द्वारा नई दिल्ली से भोपाल आ रहे थे। उसी वक्त नई दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात सिक्यूरिटी टीम ने महाराज के साथ बदसलूकी एवं बदतमीजी की। इससे नाराज महाराज ने भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है।

स्वामीजी का कहना है-'मेरे साथ जो घृणित कृत्य एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने किया है उसके लिए वे सार्वजनिक तौर पर लिखित में माफी मांगे। इतना ही नहीं एयर पोर्ट के उच्च अधिकारी इस बात को भी सुनिश्चित करे की आगे से उनके स्टाफ द्वारा इस तरह की हरकत नहीं की जाएगी।'

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !