
उपरोक्त परीक्षा में श्रेणीवार संख्या के पदों के तीन गुना, जिसमें समान अंक प्राप्त अर्ह आवेदक भी सम्मिलित हैं, प्रावधिक अर्ह घोषित किया गया है। घोषित परीक्षा परिणाम में आवेदकों की कुल प्रावधिक अर्ह संख्या 777 है, इनमें 280महिला और 47 निःशक्तजन शामिल हैं।
साक्षात्कार के लिये प्रावधिक अर्ह आवेदकों के लिये अनुप्रमाणन फार्म एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म आयोग की वेबसाइट www.mppsc.com, www.mppscdemo.in एवं www.mppsc.nic.in पर उपलब्ध हैं।