NHM का नया संविदा HR मेन्युअल-2016 जारी, 30 हजार कर्मचारी प्रभावित होंगे

भोपाल। राज्य शासन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश का नया संशोधित संविदा मानव संसाधन मेन्युअल-2016 जारी कर दिया है। मिशन के तहत प्रदेश में कार्यरत लगभग 30 हजार अधिकारी-कर्मचारी को इसका लाभ मिलेगा। अब मिशन में राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समितियों तथा संविदा कर्मचारियों, अधिकारियों के बीच होने वाले सभी अनुबंध इस नवीन मेन्युअल के अनुरूप ही निष्पादित किये जायेंगे।

संविदा कर्मचारियों द्वारा लम्बे समय से मानव संसाधन मेन्युअल में संशोधन की माँग की जा रही थी। मेन्युअल से एएनएम, काउंसलर, फार्मेसिस्ट, पेरा-मेडिकल स्टॉफ, विकास कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर्स आदि लाभान्वित होंगे। मिशन संचालक श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन-सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिये हैं।

नये मेन्युअल में संविदा अवधि एवं संविदा नियम, अनुबंध, मूल मासिक मानदेय, कार्य आधारित मूल्यांकन, भत्ते, मासिक मानदेय कटौत्रा, अवकाश, युक्ति-युक्तकरण, प्रशासकीय स्थानांतरण, स्वयं के आवेदन पर स्थानांतरण, कौशल वृद्धि प्रशिक्षण, अनुशासन आचरण, जेण्डर संवेदनशीलता, प्रदर्शन तथा हड़ताल में भाग लेना, संविदा कर्मचारियों की परिवेदनाओं का निराकरण, आकस्मिक मृत्यु होने पर अनुग्रह भुगतान, संशोधित यात्रा भत्ता नियम, कार्य आधारित मूल्यांकन के परिणाम के विरुद्ध अपील आदि शामिल हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !