
चश्मदीद लोगों के मुताबिक जाहिदा को मामले की सुनवाई के लिये जेल से इंदौर स्थित विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया था। पेशी के बाद वह दो महिला पुलिस कर्मियों के साथ जिला न्यायालय परिसर के इंडियन कॉफी हाउस पहुंची और उसने बड़े इत्मीनान से चाय की चुस्कियां लीं। इस दौरान उसे हथकड़ी भी नहीं पहनायी गयी थी।
जाहिदा ने कॉफी हाउस में खुशमिजाजी भरे करीब 20 मिनट बिताये। इस दौरान वह दोनों महिला पुलिस कर्मियों से हंस-हंसकर बातें भी करती रहीं। उसके हाव-भाव देखकर जरा भी नहीं लग रहा था कि वह भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के सनसनीखेज मामले में मुख्य भूमिका का आरोप झेल रही है और लम्बे वक्त से न्यायिक हिरासत में है।