सिंहस्थ घोटाला: जहां बसी हैं बस्तियां वहां अधिग्रहण दिखा मुआवजा निकाल लिया

भोपाल। सिंहस्थ 2016 में जैसे जैसे आरटीआई के तहत जवाब मिलते जा रहे हैं, वैसे वैसे नए नए घोटाले भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अधिग्रहण से जुड़ा है। सिंहस्थ 2016 के लिए एक ऐसी जमीन का अधिग्रहण दिखा दिया गया जहां बस्ती मौजूद है। अधिकारियों ने यहां अधिग्रहण दिखाकर मुआवजा भी निकाल लिया। सवाल यह है कि यह मुआवजा गया कहां। 

सिंहस्थ 2016 में मंडी तिराहे से मकोड़िया आम तक पड़ाव के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया गया है। इस अधिग्रहण में सर्वे क्रमांक 1457 एवं 1465 भी है। कागजों में इस जमीन को अधिग्रहित बताया गया है। इसके साथ ही मुआवजा भी बांटा गया है परंतु ग्राउंड जीरो पर जाकर देखें तो यहां आपको वर्षों पुरानी घनी आबादी मिलेगी। 

सवाल यह है कि जब जमीन पर आबादी मौजूद है तो अधिग्रहण कैसे हो गया। अधिग्रहण हुआ तो जमीन खाली क्यों नहीं हुई। जब जमीन खाली ही नहीं हुई तो मुआवजा क्यों जारी किया गया। मुआवजा जारी हुआ तो मिला किसको। कुल मिलाकर अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में आ गई है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !