
अपने संबोधन के दौरान पीएम गुस्से में दिखे तो भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि 'गोली ही मारनी है तो मुझे मार दो लेकिन मेरे दलित भाई-बहनों पर हमला न करो।' इससे पहले पीएम ने गौ-रक्षा के नाम पर फर्जी दुकान चलाने वालों को भी आड़े हाथ लिया था और कहा था कि जो फर्जी गौ-रक्षा के नाम पर दुकान चला रहे हैं बंद कर दें।
भेदभाव स्वीकार नहीं: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाज में भेदभाव स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ते भेदभाव को रोकना होगा। कोशिश करनी होगी कि लोग शांति से एक होकर रहें। इससे पहले भी उन्होंने कहा कि गौ-रक्षा के नाम पर कुछ लोग समाज में फूट डालना चाहते हैं इसे रोकना होगा।