विचारधारा वाले महात्मा गांधी का चश्मा चुरा ले गए

Bhopal Samachar
राजस्थान। दौसा जिले में राष्ट्रपति महात्मा गांधी कुछ सनकी बदमाशों के निशाने पर है। कुछ रोज पहले वो गांधी प्रतिमा का चश्मा तोड़ गए थे। नगर परिषद ने उसकी रिपेयरिंग करा दी तो इस बार वो चश्मा चुराकर ही ले गए। नगर परिषद ने इस मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की थी। माना जा रहा है कि यह विचारधारा की लड़ाई के चलते की गई हरकत है। निश्चित रूप से यह चोरी पैसों के लिए नहीं की गई। इस प्रतिमा पर लगा चश्मा दुर्लभ नहीं था। यह हरकत केवल गांधीवादियों को नीचा दिखाने के लिए की गई है। जताया गया है कि तुम गांधी प्रतिमा की रक्षा भी नहीं कर सकते। 

इन दिनों देश भर में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। राजस्थान में यह कुछ ज्यादा ही है। इसी के चलते गांधी प्रतिमाओं पर हमले हो रहे हैं। सरकार एवं पुलिस का रवैया हमलावरों के प्रति नरम बना हुआ है। जब गांधी प्रतिमा के चश्मे को तोड़ा गया था तब एक अदद एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई। इससे बदमाशों के हौंसले बढ़ गए। 

एक विचारधारा विशेष के लोग महात्मा गांधी को महान नहीं मानते। उन्हें गांधी के 'राष्ट्रपिता' बुलाए जाने पर भी आपत्ति है। हालांकि इस विचारधारा के बड़े नेताओं ने गांधी के प्रति अपनी श्रृद्धा सार्वजनिक की है परंतु निचले स्तर पर विचारधारा का मतभेद आज भी जिंदा है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!