
हालांकि रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि धर्म प्रचारक डॉ.जाकिर नाइक के भाषणों से कई आतंकी प्रेरित हुए। उन्होंने बताया कि पीस टीवी को केबिल नेटवर्क पर सैटेलाइट चैनल से दिखाने की इजाजत नहीं है। लिहाजा इसे केबिल ऑपरेटर भी नहीं दिखा सकते।
आइआरएफ का पंजीकरण विदेशी योगदान अधिनियम, 2010 के तहत हुआ है। सरकार यह देखेगी कि इसके इस्तेमाल में कहीं नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ।