मुंबई-दिल्ली रेल यातायात ठप, हरदा में 'मौत का पुल' डूबा

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते रेल की पटरियों पर पानी भर गया था और रेल यातायात पहले से ही बहुत धीमा हो गया था, अब हरदा में 'मौत का पुल' डूब जाने के बाद रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। 

हरदा जिले में माचक नदी के रेलवे पुल पर पानी खतरे के निशान के करीब पहुंचने के बाद हरदा के आगे कोई ट्रेन जाने नहीं दी जा रही। ठीक एक साल पहले चार अगस्त को भिरंगी के पास इसी पुल पर भयानक रेल हादसा हुआ था, जिसके कारणों का आज तक पता नहीं चल पाया है। 

चार अगस्त की रात को कामायनी और जनता एक्सप्रेस अचानक तेज पानी की चपेट में आईं और बीच में से बेपरटी हो गईं। इस हादसे में 30 यात्रियों की मौत हो गई थीं। दर्जनों गायब थे। उनमें से कई आज तक लापता है।। 

रतलाम रेलवे स्टेशन डूबा
रतलाम में भी भारी की वजह से मुंबई-दिल्ली रूट पर यातायात बाधित हुआ है. यहां रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूब गई हैं। इस वजह से इस रूट की ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

इटारसी मुंबई रूट डायवर्ट
माचक नदी में सैलाब की वजह से इटारसी से मुंबई जाने वाली गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा है। अब इस रूट की सभी ट्रेनें हरदा की जगह नागपुर-भुसावल होते हुए मुंबई जाएंगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !