
जानकरी के अनुसार, भोपाल के एसकेएस हॉस्पिटल की बस मरीजों को मुफ्त इलाज के लिए सारणी से भोपाल लेकर जा रही थी। इस दौरान सारणी थाना क्षेत्र के जामपानी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के बाद अधिकांश मरीज घायल होकर बस में फंस गए थे। घटनास्थल के पास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए शाहपुर के सरकारी अस्पताल भेजा गया। सारणी पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। अभी हादसे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।