
एसपी नॉर्थ अरविंद सक्सेना के मुताबिक घटना रात करीब नौ बजे की है। करोंद में एक धार्मिक संगठन की रैली निकाली जा रही थी। भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने आपत्तिजनक नारे लगा दिए। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति ली। बहस तनाव में बदली और देखते ही देखते दोनों गुट आमने-सामने हो गए।
बवाल होता, इससे पहले ही पुलिस और प्रशासन के अफसर वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों को समझाने के बाद दुकानें खुलवा दी गईं। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इलाके में एहतियातन पुलिस स्टाफ तैनात किया गया है।