भोपाल की हवा में जहर घोलने की कोशिश नाकाम

भोपाल। भोपाल पुलिस ने शहर की हवाओं में साम्प्रदायिकता का जहर घोलने की कोशिश को नाकाम कर दिया। यह कोशिश स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर की गई थी लेकिन पुलिस अलर्ट थी और तत्काल स्थिति को काबू कर लिया गया। बता दें कि भले ही भोपाल पुलिस पर कितने भी आक्षेप लगते और प्रमाणित होते रहें परंतु साम्प्रदायिक ताकतों को काबू करने के मामले में यह हमेशा सफल रही है। 

एसपी नॉर्थ अरविंद सक्सेना के मुताबिक घटना रात करीब नौ बजे की है। करोंद में एक धार्मिक संगठन की रैली निकाली जा रही थी। भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने आपत्तिजनक नारे लगा दिए। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति ली। बहस तनाव में बदली और देखते ही देखते दोनों गुट आमने-सामने हो गए। 

बवाल होता, इससे पहले ही पुलिस और प्रशासन के अफसर वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों को समझाने के बाद दुकानें खुलवा दी गईं। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इलाके में एहतियातन पुलिस स्टाफ तैनात किया गया है। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!