
जानकारी के अनुसार जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दबियागोबिंद में गाँव के सरपंच बादाम पुत्र जगुआ वंशकार उम्र 40 ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहरण करने के लिए गया तो हरनाम लोधी ने सरपंच को झण्डाबंधन करने से मना किया और कहा दलित झण्डाबंधन नहीं करेगा।
इस पर सरपंच ने विरोध किया तो आरोपी हरनाम ने सरपंच बादाम को सरेआम जूतों से कूट दिया और जातिसूचक गालियाँ भी दी। उक्त घटना के बाद सरपंच भौंती थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 323,294 ताहि 3(1)घ,ग,ध 3(2)5 क एससीएसटी एक्ट के तहल मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
इनपुट: सत्येन्द्र उपाध्याय, शिवपुरी