
जांगड़े जब कटनी कलेक्टर थे, तब उन्होंने मिड-डे-मील योजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूह को समय पर भुगतान नहीं किया था। इतना ही नहीं, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत होने पर जांच करने की बजाय कलेक्ट्रेट के लिपिक ने नस्तीबद्ध कर दिया था जबकि सीएम हेल्पलाइन के मामलों में नस्तीबद्ध करने का अधिकार कलेक्टर को है। इसका खुलासा समाधान ऑनलाइन में कटनी के वर्तमान कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने किया।
सभी कलेक्टरों को चेतावनी जारी
मुख्यमंत्री ने जब शिकायत के बारे में जानकारी मांगी तो गढ़पाले बताया कि शिकायत को तत्कालीन कलेक्टर के समय बंद किया गया है। इस पर सीएम नाराज हो गए, क्योंकि सीएम हेल्पलाइन के मामलों में नस्तीबद्ध करने का अधिकार कलेक्टर को है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अंटोनी डिसा को निर्देश दिए कि तत्कालीन कलेक्टर को निलंबित करो। साथ ही उन्होंने कलेक्टरों को चेतावनी जारी की कि वो लीडर बनने की कोशिश ना करें। अपना काम आप करें।