
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेचने के मामले में बैतूल अपर कलेक्टर पवन जैन निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर निलंबन की कार्रवाई की गई।
वहीं, जनशिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर सिवनी जिले में कृषि विभाग के तत्कालीन डायरेक्टर केएस टेकाम, पीडी सराठे और वर्तमान डिप्टी डायरेक्टर एसके धुर्वे के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। समाधान ऑनलाइन के जरिए लापरवाही सामने आने के एक अन्य मामले में कटनी के पूर्व कलेक्टर प्रकाश जांगरे को भी निलंबित कर दिया गया है।