5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया धमाका, फैक्ट्री के चीथड़े उड़ गए

Bhopal Samachar
पन्ना। झाबुआ के पेटलाबाद जैसा वीभत्स हादसा शनिवार को जिला मुख्यालय पन्ना के समीप हुआ। शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर नारंगीबाग में संचालित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते दोपहर करीब 11 बजे अचानक जोरदार ब्लास्ट होने से फैक्ट्री के चीथड़े उड़ गये। धमाका इतना भीषण था कि उसकी गूंज पांच किलोमीटर दूर तक सुनी गयी। इससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी, दहशत में आकर लोग जान बचाने के लिये बदहवास हालत में सुरक्षित स्थान की ओर भागते हुये नजर आये। 

इस दर्दनाक हादसे मे फैक्ट्री संचालक की तीन वर्षीय मासूम बच्ची चीनी गुप्ता का दर्दनाक दुखांत हो गया। इसके अलावा वहां कार्यरत श्रमिकों की मौत होने की भी आशंका जतायी जा रही है। पटाखा फैक्ट्री में जैसे ही धमाके शुरू हुए तभी कुछ साहसी लोगों ने जान जोखिम में डालकर फैक्ट्री संचालक नीरज गुप्ता 35 वर्ष और उसके भाई हार्दिक गुप्ता 24 वर्ष निवासी पन्ना को किसी तरह बाहर निकाल लिया। गंभीर रूप से झुलसे दोनों भाईयों को जिला चिकित्सालय पन्ना में प्राथमिक उपचार के बाद मेडीकल कालेज जबलपुर के लिये रेफर किया गया है। 

उधर इस हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी तुरंत मौके पर पहुंच गये। बेसमेंट वाली इस एक मंजिला फैक्ट्री में खचाखच पटाखे और कई टन बारूद भरा था, जिसके चलते भीषण ब्लास्ट के करीब तीन घंटे बाद तक पटाखे फूटते रहे। इस बीच दमकल की पांच गाडि़यां आग बुझाने के लिये पानी की बौछारें छोड़ती रहीं। लगभग चार घंटे की मसक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। 

तीसरी पीढ़ी ने गवाईं जान
आतिशबाजी का व्यवसाय कर रहे गुप्ता परिवार के लिये उनका यह पैतृक व्यवसाय पहले भी कई गहरे जख्म दे चुका है। करीब सवा साल पहले नीरज गुप्ता के पन्ना कलेक्ट्रेट के समीप स्थित रिहायशी मकान में रखे पटाखों में भीषण ब्लास्ट होने से पिता सीताराम गुप्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी जबकि उसकी मां मुन्नीबाई और दादी गंभीर रूप से झुलस गयी थीं। पड़ोसियों की मानें तो इसके पूर्व नीरज के दादा का भी इसी तरह दुखांत हुआ था। आज हुये दहला देने वाले हादसे में नीरज की मासूम बेटी चीनी की मौत होने के साथ गुप्ता परिवार की तीसरी पीढ़ी पटाखों के कारोबार में अपनी जान गवां चुकी है।

इनका कहना है
सालभर पूर्व प्रषासन ने शहर के बीचों-बीच पटाखे के गोदाम को हटावाया था। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां अन्य कोई घर न होने से बड़ी जनहानि नहीं हुई। हादसे में एक बच्ची की मौत हुई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलसे है। घटना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वहां सिर्फ पटाखों का गोदाम था पटाखे बनते नहीं थे।
शिवनारायण सिंह चौहान
कलेक्टर, पन्ना

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!