
गूगल ने वान्या को सालाना 40 लाख रुपए का पैकेज दिया है। वान्या ने स्कूलिंग के बाद आईआईटी हैदराबाद से प्रोफेशनल डिग्री वर्ष 2016 में हासिल की है, जबकि उनका गूगल में सलेक्शन पढ़ाई करते समय ही हो गया था। उन्होंने कहा कि स्कूल टीचर परनीत सोहल ने करियर बनाने के लिए काफी प्रेरित किया। हाल ही में वान्या को उनकी इस सफलता पर स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया। वान्या की मां जर्नलिस्ट हैं और उनके पापा सेना में कर्नल हैं।
काफी मेहनत के बाद पाया मुकाम
वान्या ने मीडिया से कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल में बेहतरीन एजुकेशन मिले तो जिंदगी में मंजिल हासिल करना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, किसी भी बच्चे की सफलता में उसके माता-पिता का भी अहम योगदान होता है।