
बताया जा रहा है कि एकेजे डीएसपी सुरेखा परमार अपने पति और बेटे के साथ पिछले हफ्ते दुबई घूमने गई थीं। बुधवार-गुरुवार रात करीब 1:45 पर उनकी स्पाइस जेट की वापसी की फ्लाइट थी। एक हिंदी अखबार के अनुसार बुधवार दोपहर को एयरपोर्ट पर एमिरेट्स एयरलाइंस प्लेन क्रेश हादसे के बाद बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल की गई थी। स्पाइस जेट की जिस फ्लाइट से सुरेखा परमार और अन्य भारतीय यात्रियों को वापस देश आना था, उसे डिपार्चर टाइम से महज 10 मिनट पहले रद्द कर दिया गया, जबकि फ्लाइट में यात्रियों का सामान तक कार्गो में पहुंचाया जा चुका था।
इस मामले में एयरलाइन्स के कर्मचारियों के साथ यात्रियों का काफी झगड़ा भी हुआ. झगड़े के बाद कर्मचारियों ने सभी को दो टूक जवाब दिया कि वो अपने टिकट वापस देते हुए पैसे वापस ले लें. इसके बाद से ही सुरेखा परमार अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर ही फंसी हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक, महिला डिएसपी के साथ ही दुबई एयरपोर्ट पर अभी भी करीब 300 भारतीय अटके हुए हैं।