
सागर एसपी सचिन अतुलकर को छत्तीसगढ़ पुलिस के खुफिया विभाग ने तौसीफ अहमद (27) के बारे में इनपुट दिया था। पुलिस ने इसी आधार पर बारामुला में रहने वाले तौसीफ को दुर्ग-जम्मूतवी ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। तौसीफ को भी इस बात की जानकारी थी कि वह खुुफिया एजेंसियों के रडार पर है। इसी वजह से पुलिस को चकमा देकर वह दुर्ग-जम्मूतवी ट्रेन से वापस कश्मीर लौट रहा था लेकिन, उसे इस बात का अंदेशा नहीं था कि, छत्तीसगढ़ से सैकड़ों किलोमीटर दूर वह इस ट्रेन में सफर करते हुए पकड़ा जाएगा।
भिलाई में एक निजी कंपनी में जॉब करने के दौरान तौसीफ ने देश की सुरक्षा से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां देश के दुश्मनों के साथ शेयर की थीं। बताया जा रहा है कि, तौसीफ के पास एक लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और करीब 20 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। सागर पुलिस ने आगे की जांच के लिए तौसिफ को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौप दिया है।