
जिले में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। सतना का रीवा सेमरिया मैहर जबलपुर और पन्ना जिले से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो चुका है। बरुआ नदी, टमस नदी, सेमरावल नदी, सतना नदी सहित छोटे बड़े नदी नाले उफान पर हैं। जिले में एक करीब सौ गांव टापू बन चुके हैं।
कई जगह से मार्ग बंद हैं और लोग कई स्थानों पर फंसे हुए हैं। कुछ जगहों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात हैं, लेकिन नदी के किनारे बसे लोगों में दहशत है। फिलहाल लोग खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश में जुटे हुए हैं।