सतना में 100 घंटे बारिश, 100 गांव डूबे, 1000 से ज्यादा लोग पेड़ों पर

सतना। यहां भयावह दृश्य बन रहा है। पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश जारी है। जिले के 100 से ज्यादा गांव पानी में डूब गए हैं। करोड़ों रुपए की संपत्तियां तबाह हो गईं हैं। अपनी जान बचाने के लिए 1000 से ज्यादा ग्रामीण पेड़ों पर चढ़ गए, जिन्हे रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है। अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। 

जिले में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। सतना का रीवा सेमरिया मैहर जबलपुर और पन्ना जिले से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो चुका है। बरुआ नदी, टमस नदी, सेमरावल नदी, सतना नदी सहित छोटे बड़े नदी नाले उफान पर हैं। जिले में एक करीब सौ गांव टापू बन चुके हैं। 

कई जगह से मार्ग बंद हैं और लोग कई स्थानों पर फंसे हुए हैं। कुछ जगहों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात हैं, लेकिन नदी के किनारे बसे लोगों में दहशत है। फिलहाल लोग खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !