03 वर्ष पूर्ण करने वाले संविदा शिक्षकों का संविलियन कीजिए

खिरकिया। म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष मजीद खान ने विज्ञप्ति जारी कर मांग की है कि हरदा जिले में जिन संविदा शिक्षकों के 03 वर्ष पूर्ण हो गए हैं उनका अध्यापक संवर्ग में संविलियन शीघ्र किया जाए। 

जिला अध्यक्ष मजीद खान ने बताया कि जो संविदा शिक्षक 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधी पूर्ण कर लेता है उनका शासन के नियमानुसार अध्यापक संवर्ग में संविलियन किया जाता है। हरदा जिले में हरदा, खिरकिया, टिमरनी ब्लाकों में लगभग 400 संविदा शिक्षकों का संविलियन किया जाना है। संविलियन की प्रकिया नियोक्ता द्वारा सम्पन्न की जाना है। संविदा शिक्षकों का नियोक्ता जिला पंचायत द्वारा संविलियन किया जावेगा।

प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार देवराले ने बताया कि संविदा शिक्षकों के संविलियन की प्रकिया प्रदेश के सभी जिलों में चल रही है अधिकांश जिलों में संविलियन प्रकिया पूर्ण हो चुकी है उन्होंने मांग की है की जिले में भी संविलियन प्रकिया शीघ्र पूर्ण की जावे ताकि शिक्षकों को आर्थिक लाभ मिल सके।

संविलयन प्रकिया में देरी होने से संविदा शिक्षकों को आर्थिक नुकसान होगा क्योंकि के आदेश प्रसारित दिनांक के बाद ही अध्यापकों की अंशदायी पेंशन की कटौती प्रारंभ होती है जिसमें 10%अध्यापक+ 10℅शासन का अंशदान होता है। दोनों अध्यापक नेताओं ने जिला प्रशासन से शीघ्र संविलियन प्रकिया प्रांरभ करने की मांग की है।

मांग करने वालों में सम्भाग अध्यक्ष रामकृष्ण गौर,उपाध्यक्ष मनोज उपाघ्याय, संतोष मालवीय,महेश चौरे, विवेक शर्मा, विवेक जैन, गोकुलप्रसाद गौर, सत्यनारायण चंदेले, मनीष बुंदेला,गोरेलाल पिपार्दे,शंकर सेजकर,दिनेश सराठे,संतोष गौर,महेश मीणा,मिश्रीलाल मालवीय,आलोक बिल्लोरे,गोपाल दुबे,जयनारायण कलम,विनोद कछवाह,रामचंद्र ओसले, संतोष जाट,संजय वर्मा, सुरेन्द्र कलम, प्रदीप pstariya, हरगोविंद चौरसिया, श्रीमती कल्पना जैन, श्रीमती अंजना पारधे, श्रीमती सुनीता परासर, श्रीमती सविता दिवान पाण्डेय,श्रीमती नीता शुक्ला आदि शामिल है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !