
श्योपुर की एडिशनएल एसपी सुमन गुर्जर ने बताया कि नागपुर से अगवा की गई युवती महज 16 साल की है। जिसे आरोप युवक बहला फूसलाकर बड़ौद लाये थे। इस मामले में बड़ौद निवासी युवक जगदीश माली, अमरा माली व नागपुर निवासी राजू ड्राइवर, कलीम मुसलमान, कोटा निवासी मधु बाई व उसकी लड़की सहित दो अज्ञात महिला-पुरुष शामिल हैं। जगदीश के चंगुल में युवती एक माह से रह रही थी। पुलिस को शुक्रवार को जानकारी मिली तो पीड़िता को जगदीश के चंगुल से मुक्त कराया गया।
इस मामले में युवती का कहना है उसे सभी लोग बहला-फुसलाकर बड़ौद लाए थे। जहां उसके साथ शारीरिक शोषण भी किया गया। एएसपी सुमन के मुताबिक इस सिलसिले में सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और बालकों का अपराध अधिनियम संरक्षण के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।