
पवैया समर्थकों ने संगठन मंत्री के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू कर दी है जबकि बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान मे ग्वालियर विकास प्रधीकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी सम्भागीय संगठन मंत्री के बचाव मे सामने आ गए हैं। पूरी भाजपा 2 भागों में बंटती नजर आ रही है।
संगठन मंत्री ने फेसबुक पर लिखा
6 जुलाई संगठन मंत्री ने लिखा कि भाई लोगों ने एक बार फिर से शहर को बदसूरत कर दिया गया है। हम होर्डिंग्स लगा सकते हैं पौधे नहीं, हम होर्डिंग में पैसे खर्च कर सकते हैं ट्री-गार्ड लगाने में नहीं, हम मालाएं डाल सकते हैं पर पौधों पर फूल नहीं खिला सकते।
सोच बदलो-देश बदलो।