Jaibhan Singh Pawaiya: शाही स्वागत पर भारी पड़ीं संगठन मंत्री की 4 लाइनें

Bhopal Samachar
ग्वालियर। मप्र में भाजपा सरकार की तीसरी पारी की सेकेंड इनिंग में केबिनेट मंत्री बने जयभान सिंह पवैया के ग्वालियर में हुए बेहद खर्चीले और शाही स्वागत समारोह पर संगठन मंत्री प्रदीप जोशी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने फेसबुक पर इस मामले में 2 ऐसे कमेंट किए कि राजनीति की लहरों में उफान आ गया। पहली बार किसी संगठन मंत्री द्वारा इस प्रकार की कोई आपत्ति सार्वजनिक तौर पर सामने आई है। ये मामला प्रदेश नेतृत्व तक पहुंच चुका है और वरिष्ठ नेता इस मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।

पवैया समर्थकों ने संगठन मंत्री के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू कर दी है जबकि बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान मे ग्वालियर विकास प्रधीकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी सम्भागीय संगठन मंत्री के बचाव मे सामने आ गए हैं। पूरी भाजपा 2 भागों में बंटती नजर आ रही है। 

संगठन मंत्री ने फेसबुक पर लिखा 
6 जुलाई संगठन मंत्री ने लिखा कि भाई लोगों ने एक बार फिर से शहर को बदसूरत कर दिया गया है। हम होर्डिंग्स लगा सकते हैं पौधे नहीं, हम होर्डिंग में पैसे खर्च कर सकते हैं ट्री-गार्ड लगाने में नहीं, हम मालाएं डाल सकते हैं पर पौधों पर फूल नहीं खिला सकते। 
सोच बदलो-देश बदलो।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!