
पूर्व विधायक देशराज सिंह यादव, वरिष्ठ अभिभाषक ओमप्रकाश चौधरी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर के पास पहुंचा। ज्ञापन में बताया कि एसडीएम श्री गढ़पाले की कार्रवाई से शासन की छवि खराब हो रही है। इसलिए उन्हें तुरंत रिलीव करने की मांग की गई। इस मौके पर नीरज शुक्ला, शरद व्यास, देवेन्द्र ताम्रकार, सुनील कलाकार आदि मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम पर ये लगाए आरोप
- मार्च माह में रंगपंचमी पर निर्माणाधीन कलेक्टोरेट भवन में राई नृत्य को लेकर कार्रवाई के लिए नोटिस जारी, अभी तक कार्रवाई नहीं।
- अप्रैल में आनंदपुर ट्रस्ट के अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई के निर्देश, कार्रवाई अभी तक पेंडिंग।
- तीन माह पहले बायपास रोड स्थित ईंट और भसुआ व्यवसायियों को नोटिस, लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं।
- ईसागढ़ रोड पर दुकानदारों को नोटिस जारी लेकिन कार्रवाई नहीं।
- शहर के होटल, लॉज संचालकों को नोटिस, कार्रवाई नहीं।
- मैरिज गार्डन संचालकों पर 8 करोड़ का जुर्माना किया, लेकिन कार्रवाई नही।