
उन्होंने कहा कि वो केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे का और तीन दिन इंतजार करेंगे। इसके बाद नेताओं की उपलब्धता पूछेंगे और खुद ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। सिंह पिछले तीन दिनों से बुलावे का इंतजार कर रहे हैं। वे केंद्रीय नेताओं से मंत्री पद से हटाने का वास्तविक कारण जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के सामने सिर्फ अपना पक्ष रखना चाहता हूं, ताकि मुझे लेकर को भ्रांति न बने।
सिंह ने बताया कि दो-तीन दिन और इंतजार कर रहा हूं या तो बुलावा आता ही है और नहीं आएगा, तो शाह और रामलाल की दिल्ली में उपस्थिति का पता करके मैं खुद ही चला जाऊंगा।