
शुक्रवार रात से शुरू हुई तेज बारिश लगातार जारी है। इसके चलते पूरा का पूरा शहर ही थम गया है। प्रशासन ने तमाम स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। इस बारिश से हुए जलभराव के कारण कई बस्तियों में पानी भर गया है। शहर की सड़कों पर 4 फुट तक पानी देखा गया है।
निचले इलाकों की बस्तियों में 10 से 12 फुट तक पानी भरा हुआ है। घरों का सामान पानी में तैर रहा है। लोग जान बचाने के लिए यहां वहां भाग रहे हैं। ज्यादा हाइट वाले मकानों में छुपे हुए हैं। तेज बारिश के चलते बीती रात लाइट भी गुल हो गई थी। इसके कारण रात 2 बजे के बाद भोपाल में लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामाना करना पड़ा। जो लोग किसी दूसरे शहर से भोपाल आने वाले हैं, हम उनसे आग्रह करते हैं, कृपया मौसम के ठीक होने तक अपनी यात्राएं स्थगित कर दें। भोपाल के नागरिकों से हमारा आग्रह है, कृपया जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें।