
इलाके में हंगामा मचा हुआ है। कैंटोनमेंट की इस कार्यवाई से स्थानीय लोगों मे बेहद नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यह हादसा नहीं हत्या है। लोगों ने कहा कि बिना किसी सूचना के कैंट बोर्ड ने सोते हुए लोगो पर बुलडोजर चलवा दिया जिसमे चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए लोग कैंट बोर्ड की टीम पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक अभी भी कई लोग मलबे में दबे हैं। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि बचाव कार्य जारी है और इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बता दें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस काम्प्लेक्स को गिराया जाना था लेकिन कैंट बोर्ड के अधिकारीयों ने बिना किसी चेतावनी के रात दो बजे इस ध्वस्तीकरण अभियान की शुरुआत कर दी। उस समय लोग काम्प्लेक्स में सो रहे थे।