सागर में रंगरेलियों के लिए सास को मार डाला | Sagar News

सागर। जीजा के संग रंगरेलियों में खलल ना पड़े इसलिए यहां एक बहु ने अपनी ही सास को मार डाला। हत्या के बाद वो लम्बे समय तक पुलिस को कंफ्यूज करती रही लेकिन कहते हैं कि हत्या को कितना भी छुपाओ, वो सामने आ ही जाती है। अंतत: इस कहानी से भी पर्दा उठ गया, अब जीजा और साली सलाखों के पीछे हैं। 

मामला एमपी के सागर जिले के बेहरोल थाना क्षेत्र के सगोरिया गांव का है, जहां 26 जून को गजराज लोधी की पत्नी प्रेमबाई को सिर में गहरी चोट लगने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

कहानी बनाई 
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मझली बहू नीतू ने बताया कि उसकी सास को घर में बंधे बैल ने सींग मार दिया था। जिस वजह से उनके सिर में गहरी चोट आई और वो बेहोश हो गईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वो बच न सकी।

पीएम रिपोर्ट ने खोला राज
पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की तो उन्हें शुरूआत से ही नीतू की कहानी पर संदेह होने लगा। इस बीच एफएसएल और पीएम रिपोर्ट अलग-अलग आने के साथ ही घटनास्थल की जांच में नीतू की बताई कहानी फिट न होने पर पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया।

अंतत: टूट गई नीतू 
मामले की जांच की दिशा बदलते ही पुलिस ने एक बार फिर मृतक प्रेमबाई की बहू नीतू से पूछताछ की, लेकिन वो बैल वाली कहानी पर ही अड़ी रही। इस पर पुलिस ने पूछताछ के दौरान कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया, तो नीतू टूट गई और उसने पूरी सच्चाई सामने रख दी।

रंगरेलियों के लिए ही की थी शादी
पुलिस पूछताछ में नीतू ने बताया कि उसके अपने जीजा नौपाल के साथ अवैध रिश्ते थे. जीजा ने ही उसकी शादी प्रेमबाई के बेटे अनूप से तय करवाई थी। नीता का ससुराल और जीजा का घर आसपास ही था। इस वजह से नौपाल का भी नीतू के ससुराल में काफी आना-जाना था।
घटना वाले दिन भी जीजा और साली साथ में एक कमरे में थे, इस दौरान उसकी सास प्रेमबाई ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया। सास ने विरोध करना शुरू किया तो नीतू ने कमरा बाहर से बंद कर दिया और फिर जीजा-साली ने मिलकर प्रेमबाई के सिर पर वार करते हुए उसकी हत्या कर दी।

बचने के लिए गढ़ी कहानी
इस हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए नीतू ने वारदात के होते ही कमरे से बाहर आकर चिल्लाना शुरू कर दिया कि उसकी सास को बैल ने सींग मार दिया है। ये चिल्लाते हुए वो पड़ोसियों के पास भी गई जिन्होंने मदद करते हुए प्रेमबाई को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने नीतू और उसके जीजा नौपाल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नीतू इस समय 6 महीने गर्भवती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!