अयोध्या में RSS ने जो तोड़ा वो मंदिर था, मस्जिद नहीं: शंकराचार्य

नईदिल्ली। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती ने रविवार को हरिद्वार में बाबरी मस्जिद को लेकर आरएसएस पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने साफ़ कहा की आरएसएस ने मस्जिद नहीं बल्कि हिंदुओं के मंदिर को ही गिरा दिया। क्योंकि वहां कभी मस्जिद थी ही नहीं। उन्होंने कहा की वे हिंदुओं के नेता हैं और वे अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण करेंगे।

जगतगुरु ने कहा की जिस जगह को आरएसएस ने बाबरी मस्जिद बताकर तोड़ दिया वो वास्तव में कभी मस्जिद थी ही नहीं, वो तो शुरू से ही मंदिर है। उन्होंने कहा की जिस बाबर को मंदिर तोड़ने के लिए बदनाम किया जाता रहा है वो ऐसा इंसान था ही नहीं। उन्होंने दावा किया की मंदिरों को तोड़ने का काम औरंगज़ेब का था।

शंकराचार्य ने कहा की आरएसएस के मोहन भागवत ने कहा था की वे अयोध्या में आदर्श राम का मंदिर बनवाने की बात करती है जबकि हम भगवान् राम का मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कहा की हिन्दू समाज वो करेगा जो हम कहेंगे क्योंकि हिंदुओं के नेता शंकराचार्य होते हैं पर ज्योतिष पीठ का शंकराचार्य हम हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !