बोरवेल निगल गया अभय की जिंदगी, रेस्क्यू के बाद निकली लाश ‪#‎PrayforAbhay‬

कमलेश सारड़ा। डबरा में 100 फीट गहरे बोरिंग में गिरे 4 साल के मासूम अभय की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चे की गिरने के दो घंटो बाद ही मौत हो गई थी। हालांकि उसकी सलामती के लिए पल-पल भगवान से प्रार्थना की गई। उसे बचाने के लिए देर रात से रेस्कयू ऑपरेशन जारी था, जो समाप्त हो गया। उसे अस्पताल जांच के लिए लाया गया था, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और प्रशासन सहित BSF जवान 16 घंटों तक बच्चे को बचाने की कोशिश करते रहे। बच्चे के पास एक सांप भी बैठा था, जिससे खतरा और बढ़ गया था। बच्चे की मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया, सभी उसके सुरक्षित होने की दुआ कर रहे थे।

शुक्रवार को हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्चा अपनी मां के साथ खेत पर खेल रहा था। उसी दौरान वो बोरवेल में जा गिरा, वो 30 फीट पर अटक गया था। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर प्रशासन पहुंचा और बच्चे को बचाने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन शुरू हो गया था। अभय की दादी बोरवेल के पास उसकी सलामती के लिए दुआ करती रही, तो प्रदेश के कई मंदिरों में पूजा पाठ हुआ। 

उज्जैन के महाकाल मंदिर, भोपाल के माता मंदिर और इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में अभय की सलामती के लिए पूजन किया गया। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने बाबा महाकाल से उसके सुरक्षित बाहर निकलने की प्रार्थना की थी। महामृत्युंजय मंत्र का जाप चला। महाकाल का पंचामृत अभिषेक कर संकट दूर करने की प्रार्थना की गई।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!