इतनी मिलावट कि स्टॉक से ज्यादा माल हो गया वेयर हाउस में

भोपाल। करतार वेयर हाउस में गरीबों के गेंहू में मिट्टी की मिलावट इस कदर की जा रही थी कि जब जांच की गई तो वहां जमा कराए गए स्टॉक से ज्यादा गेंहू मिला। 42 बोरी अतिरिक्त स्टॉक यहां पाया गया। तमाम गेंहू घटिया एवं मिट्टी मिलावट के साथ था। 

स्टॉक से 42 बोरी अधिक घटिया गुणवत्ता का अनाज मिलने और गेहूं में मिली। मिट्टी भी वेयरहाउस के आसपास की पाई गई है। जो यह संदेह पुख्ता करती है कि मिलावट का काला धंधा वेयर हाउस के भीतर ही चल रहा था। 

कितना रिजेक्ट माल, किस गोदाम में रखा, बताएं?
जांच के दौरान गेहूं की खदीरी के दौरान की गई अनिमितताएं भी सामने आईं हैं। समर्थन मूल्य पर खरीदी के दौरान कुछ गेहूं की क्वालिटी को वेयर हाउस ने ठीक नहीं माना था, जांच के बाद इस गेहूं को रिजेक्ट कर दिया गया लेकिन बाद में नागरिक आपूर्ति निगम के दबाव में रिजेक्ट गेहूं को भी गोदामों में ही अलग से रखवा दिया गया था। जिला प्रशासन ऐसे गोदामों की जानकारी भी जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम (नान) से मांगी है। प्रशासन ने 12 बिंदुओं में नान से जानकारी मांगी है। सभी वेयर हाउस से पूछा है कि अब तक उनके यहां से कितने बोरी अनाज बांटाने के लिए गया है, उनके द्वारा कुल कितना अनाज खरीदा गया था।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!