
आज सुबह मुस्लिम भाईचारे के हजारों लोग पटियाला फाटक के पास बनी बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज अता करने पहुंचे थे। किक्कर बाजार की जिला इमाम मुहम्मद रमजान नईमी अशरफी जामा मस्जिद में नमाजियों को नमाज पढ़ाने जा ही रहे थे कि मुस्लिम ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी का प्रधान सुखदेव खान स्टेज पर चढ़ गया। उसने उनके हाथों से माइक छीन लिया।
इस पर मुस्लिम हयूमन वेलफेयर सोसायटी के सेक्रेटरी व हाजी जमील अहमद बीचबचाव में आए। सुखदेव खान ने कहा कि मलेरकोटला में कुरान की इतनी बड़ी बेअदबी की घटना हुई है उस पर कोई चर्चा क्यों नहीं की जा रही। हाजी जमील अहमद ने युवक को समझाया कि यह पवित्र दिन खुदा की इबादत का दिन है। लोगों के लिए व देश, प्रदेश के लिए अमन शांति की दुआ मांगने का दिन है और नमाज पढऩे का वक्त हो चला है, इसलिए मलेरकोटला बेअदबी मामले पर चर्चा नहीं की जाएगी।
इससे युवक गुस्से में भड़क उठा और उसने स्टेज पर ही हाजी जमील अहमद के मुक्के जड़ दिए। इससे वहां उपस्थित भारी संख्या में नमाजी भड़क उठे और उन्होंने युवक की पिटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाने के प्रभारी हरबंस सिंह भी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे और शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं हाजी जमील अहमद ने बताया कि उन पर हमला करने वाले मुस्लिम ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सुखदेव खान ने अपनी गलती की माफी मांग ली है और मामले को यहीं खत्म किया जा रहा है।
नगीना बेगम ने ईदगाह में लगाया था अलग से टेंट
बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ाने का सारा प्रबंध मुस्लिम ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी की ओर से किया गया था। वहीं, इनकी सबसे बड़ी विरोधी नगीना बेगम ने भी ईदगाह में अपना स्टेज व पंडाल लगाया था। नगीना बेगम ने स्टेज व पंडाल लगाने से पहले पुलिस को भरोसा दिया था कि उसके समर्थक वहां किसी तरह का हंगामा व दूसरे पक्ष के साथ झगड़ा नहीं करेंगे।