मोदी सरकार पर 45 हजार करोड़ के टेलीकॉम घोटाले का आरोप | Telecom Scam Modi Govt

नई दिल्‍ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर गुरुवार को एक बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मानसून सत्र से ठीक पहले एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार पर 45 हजार करोड़ के टेलीकॉम घोटाले का आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने कहा कि पारदर्शीता की बात करने वाली मोदी सरकार के कार्पेट के नीचे 45 हजार करोड़ का टेलीकॉम घोटाला दबा हुआ है। पीएम मोदी जो कहते थे कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा एक बार फिर झूठे साबित हुए हैं।

सुरजेवाला ने आगे कहा कि यह टेलीकॉम घोटाला 45 हजार करोड़ का है और इसके माध्‍यम से मोदी सरकार के इंटस्‍ट्रीयलिस्‍ट दोस्‍तों का मदद की गई है। मोदी सरकार द्वारा 6 टेलीकॉम कंपनियों को जुर्माना ना भरवाकर बचाया गया है। सुरजेवाला ने पूछा कि अब क्‍यों मोदी सरकार पैसे की वसूली रोकने की बजाय कैग कैग के निष्कर्षों को कायम नहीं रख रही।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'सरकार 45 हजार करोड़ के इस घोटाले को छुपाने की कोशि‍श कर रही है। यह घोटाला मनरेगा के कुल बजट से भी ज्यादा है। सरकार को स्पेक्ट्रम नीलामी का फायदा नहीं मिला। जिन छह कंपनियों को इसका लाभ मिला उन्होंने अपनी आय को कम बताकर लाभ कमाया। मोदी सरकार ने कंपनियों को बेलआउट पैकेज दिया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!