
इसमें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री संजय पाठक, भाजपा विधायक नीता पटेरिया, विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश, मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र देवेंद्र तोमर, सांसद नागेंद्र सिंह के पुत्र जयंत और जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ सहित 39 सदस्य नियुक्त किए गए हैं।
सरकार की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि, परिषद का कार्यकाल तीन वर्ष तक का रहेगा। परिषद के गठन का आदेश राज्यपाल के आदेशानुसार प्रदेश के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के उपसचिव बीके चंदेल ने की है।