Dilip Buildcon के खिलाफ कार्रवाई करने वाला रेंजर सस्पेंड

भोपाल। सीएम के प्रिय सखा दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले अनूपपुर-कोतमा रेंजर शिशुपाल अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया है। इस रेंजर के खिलाफ सीएम के शहडोल प्रवास के दौरान एक शिकायत करवाई गई थी। इसी शिकायत को आधार बनाकर रेंजर को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई के पीछे दिलीप बिल्डकॉन का मामला है। 

यह है आधिकारिक शासकीय कथा
हाल ही में सीएम शिवराज उज्जवला योजना के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए शहडोल पहुंचे थे। इस दौरान सीएम के सामने अनूपपुर-कोतमा रेंजर शिशुपाल अहिरवार की शिकायत की गई। शिकायत में बताया गया कि रेंजर शिशुपाल पर मनमाने तरीके से काम करते हैं और काम में लापरवाही भी बरतते हैं। आम जनता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी रेंजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

सूत्रों ने बताई यह असली कहानी
अनूपपुर जिले के कोतमा में पदस्थ युवा रेंजर शिशुपाल अहिरवार ने पिछले दिनों एन एच 78 का निर्माण कर रही दिलीप बिल्डकॉन की कंपनी पर नियम विरुद्ध तरीके से वन भूमि का अधिग्रहण करने का मामला दर्ज कर लिया था। मामला दर्ज होने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने कोतमा वन विभाग के अधिकारियों पर हमला भी किया था। जब वनविभाग के अधिकारी रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे तो दिलीप बिल्डकॉन के लोग भी वहां पहुंच गए और पॉलिटिकल प्रेशर के चलते दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने रेंजर को सबक सिखाने की धमकी भी दी थी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!