डॉ. जयंतीलाल भंडारी/भोपाल। वे युवा जो रौब और चुनौतियों के साथ समाज सेवा का भाव रखते हैं, उनके लिए पुलिस सेवा अच्छा करियर विकल्प है। मध्यप्रदेश पुलिस सेवा में उपनिरीक्षक, सूबेदार तथा प्लाटून कमांडर के 863 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विशेष बात यह है कि इस बार यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही है।
परीक्षा कब व कहां होगी
मध्यप्रदेश पुलिस सूबेदार, पुलिस उपनिरीक्षक तथा प्लाटून कमांडर ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 4 सितम्बर, 2016 को प्रदेश के 18 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की योजना
परीक्षा तीन चरणो में आयोजित की जाएगी। पहला चरण लिखित परीक्षा (ऑनलाइन परीक्षा) का होगा। दूसरा चरण शरीरिक प्रवीणता परीक्षा का होगा तथा तीसरा चरण साक्षात्कार का होगा। ऑनलाइन परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों को शरीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा लिए
जाने वाले शरीरिक प्रवीणता परीक्षण, तीन विधाओं अर्थात 800 मीटर दौड़, लंबी कूद तथा गोला फेंक में संपन्ना किया जाएगा। उक्त तीनों विधाएं क्वॉलिफाइंग स्वरूप की होंगी अर्थात इसके कोई अंक नहीं दिए जाएंगे।
शरीरिक प्रवीणता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा, जिसके अधिकतम 10 अंक होंगे। ऑनलाइन परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट सूची तैयार की जाएगी।
परीक्षा की तैयारी
पुलिस उपनिरीक्षक, सूबेदार तथा प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा जो कि इस बार ऑनलाइन होगी की तैयारी सुनियोजित रूप से की जानी चाहिए। सामान्य ज्ञान के प्रश्नपत्र में राष्ट्रीय घटनाक्रम, अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम, आर्थिक परिदृश्य, नवीनतम सामान्य ज्ञान, पुलिस प्रशासन तथा खेलकूद के प्रश्न प्रमुख रूप से पूछे जाते हैं। इस परीक्षा की तैयारी हेतु सबसे पहले एनसीईआरटी की वे पुस्तकें जो 11वीं और 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम में निर्धारित हैं, पढ़ी जानी चाहिए। इनमें भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीतिक व्यवस्था, अर्थशास्त्र, आर्थिक नियोजन, संविधान और विज्ञान की पुस्तकें अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं।
सामान्य ज्ञान की ऐसी बुनियादी तैयारी के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु उपलब्ध स्तरीय मासिक पत्रिकाओं का अध्ययन आवश्यक होता है। चूंकि सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में मध्यप्रदेश से संबंधित कई प्रश्न होते हैं अत: मध्यप्रदेश के सामान्य ज्ञान की भी विशेष तैयारी जरूरी है। सामान्य अंग्रेजी एवं हिन्दी के खंड की तैयारी के लिए 12वीं स्तर तक की अंग्रेजी एवं हिन्दी पाठ्यक्रम की पुस्तकों का अध्ययन आवश्यक होता है। चूंकि इस बार परीक्षा ऑनलाइन हो रही है इसलिए कम्प्यूटर पर मॉक ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी तैयारी को जरूर परख लें। इस प्रकार के मॉक ऑनलाइन टेस्ट विभिन्न वेबसाइटों पर उपलब्ध होते हैं। इस प्रकार के मॉक टेस्ट देने से आप प्रश्नों को कम्प्यूटर पर हल करने में लगा समय एवं आपके द्वारा की गई गलतियों को आसानी से जान पाएंगे तथा इसमें सुधार कर पाएंगे।
सूबेदार, पुलिस उप-निरीक्षक तथा प्लाटून कमांडर की ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ श्ाारीरिक गठन पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे सीने की चौड़ाई तो बढ़े ही, शरीर का गठन भी भली-भांति हो। सुबह उठना, दौड़ना, लंबी कूद और ऊंची कूद का अभ्यास करना पुलिस सेवा में आने के लिए नितांत आवश्यक है। आहार की पौष्टिकता का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है। निश्चित रूप से पुलिस सेवा देश सेवा से जुड़ा चुनौतीपूर्ण करियर है। यदि पुलिस उप-निरीक्षक, सूबेदार तथा प्लाटून कमांडर बनने का लक्ष्य रखकर परिश्रम के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ा जाए तो सफलता आपके कदमों में होगी।
