Missing Girl Please Help to Find

सिहोरा। सोमवार को सुबह स्कूल निकली किशोरी लापता हो गई है जिसका परिजनों ने उसकी सहेलियों और रिश्तेदारों से जानकारी ली लेकिन किशोरी के लापता हुए दो दिन बाद भी कोई सुराग नही लगा। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में किशोरी की गुमशुदगी दर्ज करायी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली थाना के ग्राम अमोदा में वर्षा रजक पिता शिवकुमार रजक 14 वर्ष सुबह 10 बजे स्कूल के लिए निकली जो शाला बन्द होने के बाद लौट कर घर नही आई। जिसके बाद परिजनों ने किशोरी की सहेलियों और शिक्षकों से जानकारी ली तो पता चला वह सुबह से ही स्कूल नही पहुंची जिसकी कक्षा में अनुपस्थिति भी दर्ज है लापता किशोरी कक्षा आठवीं की छात्रा थी। जिसका दो दिन बाद तक कोई सुराग न लगने पर मझौली थाने में गुमसुदगी दर्ज करायी गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

परिजनों ने अपहरण की शंका जताई
वर्षा रोज की तरह ही घर से स्कूल के लिए दस बजे निकलती थी और शाम को साढ़े चार बजे के बाद छुट्टी होने पर घर आती थी लेकिन सोमवार को घर से निकली वर्षा स्कूल ही नही पहुंची जबकि वर्षा के स्कूल की दूरी घर लगभग तीन सौ मीटर ही है। जिसकी वजह से परिजनों और ग्रामीणों में अपहरण की आशंका है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!