KS Group Morena: मुरैना के 'माल्या' की संपत्ति जब्त

ग्वालियर। मुरैना के माल्या केएस ग्रुप के मालिक और भाजपा नेता रमेशचंद गर्ग की संपत्ति सेंट्रल बैंक ने जब्त कर ली है। गर्ग बैंक से डिफाल्टर घोषित हो चुके थे। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सेंट्रल बैंक प्रबंधन ने सोमवार को मुरैना टोल नाके से लगी बेश कीमती 28 हेक्टेयर (140 बीघा) जमीन पर कब्जा भी ले लिया है। केएस ग्रुप ने पांच खातों के माध्यम से वर्ष 2008-09 में सेंट्रल बैंक से लोन लिया था। लोन वापस नहीं करने से मूलधन और ब्याज बढ़कर 80 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

बैंक ने लोन की वापसी के लिए 27 अप्रैल 2016 को डिफाल्टर को नोटिस दिया था। बावजूद इसके लोन वापस नहीं किया गया। सेंट्रल बैंक के अधिकारियों के मुताबिक यह पूरा लोन केएस ग्रुप का है लेकिन इसके संचालक रमेशचंद गर्ग किसी खाते में स्वयं ऋणी हैं तो किसी खाते में गारंटर।

सरफेसी एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई
डिफाल्टर पर सरफेसी एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की गई है। नोटिस देने के साठ दिन बाद सम्पत्ति जब्त और कब्जा प्राप्त करने की कार्रवाई जाती है। वह हमने पूरी कर ली है। फिलहाल हमारे इंजीनियर जमीन का वैल्यूएशन कर रहे हैं। तीन से चार दिन बाद जब्त जमीन को टुकड़ों में बेचने की कार्रवाई की जाएगी।
एमके श्रीवास्तव, डीजीएम सेंट्रल बैंक
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!