भोपाल। आनंदनगर क्षेत्र में 12वीं की एक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ग्वालियर संभाग के भिंड जिले में महगांव की रहने वाली है। वो 12वीं में फेल हो गई थी। आरोपी ने उसे पास कराने का लालच दिया और भोपाल ले आया। यहां अपने चाचा के यहां बंदूक की नौक पर उसका रेप किया। वापस लौटी पीड़िता ने सारी बातें परिजनों को बताईं, परंतु भिंड पुलिस रेप का केस फाइल नहीं कर रही है। पीड़िता आज जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंची।
जब हायर सेकंडरी का परिणाम आया तो पीड़िता फेल हो गई थी। इसीलिए वह परेशान रहने लगी। मोबाइल विक्रेता सूरज ने मौके का फायदा उठाया और कहा कि उसकी भोपाल ऑफिस में सेटिंग है, मै तुम्हे पास करा दूंगा। इसके बाद 19 मई 2016 को वह अपने साथ स्विफ्ट गाड़ी से भोपाल ले गया। गाड़ी में उसके साथ भगवती नामक एक अन्य युवक के अलावा गाड़ी का ड्रायवर भी था।
जनसुनवाई में पीड़ित ने बताया कि उसने जब पूछा कि उसे कहां ले जा रहे हैं तो पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। इस पानी को पीने के बाद मुझे नींद अा गई। जब होश आया तो मै आनन्दनगर भोपाल में सूरज के चाचा के घर पर थी। वहां पर उसने कट्टा दिखाकर रेप किया।