Medi Care Hospital: गलत इंजेक्शन से 14 साल के किशोर की मौत

इंदौर। शहर के प्रख्यात Medi Care Hospital & Research Centre में एक गलत इंजेक्शन लगा देने से 14 वर्षीय दिवांशु की मौत हो गई। उसे केवल कान में दर्द की तकलीफ थी। डॉक्टरों ने बताया कि उसके कान में माचिस की तीली फंस गई है। छोटा सा आॅपरेशन करके निकाल दी जाएगी। 

जानकारी के मुताबिक, कान में दर्द होने के कारण 14 साल के दिवांशु को उसके परिजन बुधवार को पलासिया थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल लेकर गए थे। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि बच्चे के कान में माचिस की काड़ी फंसी हुई है। उन्होंने परिजनों से बताया कि कान में से काड़ी निकालने के लिए दिवांशु का छोटा सा ऑपरेशन करना पड़ेगा। इसके बाद परिजनों से पेपर आदी जमा करवा लिए गए और बच्चे को एडमिट कर लिया गया।

ऑपरेशन से पहले दिवांशु को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया गया लेकिन इंजेक्शन लगाते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे वेंटीलेटर पर रखना पड़ा। गुरुवार सुबह परिजनों को शक हुआ और उन्हें इस बात का पता चला कि दिवांशु की मौत हो चुकी है। ये पता चलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ भी की।

स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को सूचित किया गया। अस्पताल पहुंचे पुलिस बल ने समझाइश देकर मामला शांत करवाया. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ताकि मौत की वजह का खुलासा हो सके. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!