LNUI में फिर रैगिंग की शिकायत

भोपाल। नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट युनिवर्सिटी (एनएलआईयू) में फर्स्ट ईयर के छात्र ने रैगिंग की शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने इस बार तीन सीनियर छात्रों के नाम प्रखर, नवीन सोनी और अमन रघुवंशी बताए हैं। शिकायत में कहा गया है कि सीनियर छात्र सभी जूनियर छात्रों को परेशान करते हैं। जूनियर छात्र ने अपनी शिकायत में 14 जुलाई की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि सीनियर छात्रों ने शाम के समय कैंपस में पकड़ा और देर रात 12 बजे तक परेशान करते रहे। 

सीनियर्स की प्रताड़नाओं की वजह से जूनियर छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। अगले महीने छात्रों की परीक्षा है। गौरतलब है कि 4 जुलाई को भी एनएलआईयू के छात्रों ने रैगिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। तब संस्थान ने तर्क दिया था कि शिकायतकर्ता ने छात्रों के नाम नहीं बताए हैं, लेकिन अब नाम के साथ शिकायत दर्ज हुई है। 

वहीं एनएलआईयू के डायरेक्टर एसएस सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है। संस्थान ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!