IPS PAWAN DEV: यौन प्रताड़ना की शिकार महिला सिपाही लापता

बिलासपुर। तत्कालीन आईजी पवन देव के खिलाफ यौन प्रताड़ना की शिकायत करने वाली महिला कांस्टेबल लापता हो गई है। वो खुद कहीं चली गई है या उसे किसी ने गायब करवा दिया है, फिलहाल कुछ पता नहीं चल पा रहा है। एसपी नीतू कमल के अनुसार, महिला आरक्षक 01 जुलाई से ही ड्यूटी पर नहीं आई है। आईजी के ऊपर लगे आरोप के जांच के लिए टीम भी गठित की गई, लेकिन महिला सिपाही का कोई पता नहीं चल रहा है। साथ ही उसके दिए गए मोबाइल नंबर भी बंद बताए जा रहे हैं।

वहीं महिला सिपाही के परिजनों ने किसी भी आशंका से इनकार करते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया, जिससे मामला और भी संदेहास्पद हो गया है। गौरतलब है कि महिला आरक्षक के अनुसार, 17 जून तारीख को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जब बिलासपुर आए थे तब उसकी ड्यूटी बिलासपुर में लगाई गई थी। उसी वक्त आईजी पवन देव ने महिला आरक्षक को देखा था। मंत्री का कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद देर रात को आईजी पवन देव के मोबाइल से महिला आरक्षक को फोन आया। आईजी ने कहा कि मैं बिलासपुर से आईजी बोल रहा हूं, तुम बहुत सुंदर दिखती हो मुझसे रात में आकर मिलो।

महिला आरक्षक ने यह भी बताया कि आईजी के द्वारा लगातार उसे अश्लील बातें कर परेशान किया जा रहा था। इस कारण महिला ने आईजी का फोन टेप कर लिया और चकरभाटा थाने में जाकर शिकायत कर दी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!