
हमारा पॉलिटिकल कनेक्शन नहीं
मोर्चा के संरक्षक भुवनेश पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि मोर्चा का किसी राजनीतिक दल से लेना-देना नहीं है। कुछ कर्मचारी नेता मोर्चे में शामिल संगठनों में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। मोर्चा 71 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करके रहेगा।
मैंने दबाव में नहीं दिया इस्तीफा:
सिंह ने कहा हां मैंने इस्तीफा दिया था, लेकिन दबाव में आकर ऐसा नहीं किया। मोर्चा का गठन कर्मचारी हितों के लिए किया गया है। इसमें शामिल कर्मचारी संगठनों ने मेरे ऊपर भरोसा जताया है।